A leopard was badly injured in a fight with another leopard in Indore, Madhya Pradesh. The forest department team rescued the injured leopard on Thursday night after a lot of effort from near Kampel village in Indore. The forest ranger rushed her to the doctor and was then treated. A video of the leopard being rescued has also surfaced.
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक तेंदुआ दूसरे तेंदुए के साथ लड़ाई में बुरी तरह से घायल हो गया। वन विभाग की टीम ने गुरुवार रात इंदौर के कामपेल गांव के पास से काफी मशक्कत के बाद इस घायल तेंदुए को रेस्क्यू किया। फॉरेस्ट रेंजर उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे और फिर उसका इलाज कराया गया। तेंदुए के रेस्क्यू किए जाते वक्त का वीडियो भी सामने आया है।
#MadhyaPradesh #Indore #Leopard